कम दृष्यता के चलते ताहिरपुर में नहीं उतर पाया प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर, कोलकाता हवाई अड्डे लौटे

कम दृष्यता के चलते ताहिरपुर में नहीं उतर पाया प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर, कोलकाता हवाई अड्डे लौटे

कम दृष्यता के चलते ताहिरपुर में नहीं उतर पाया प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर, कोलकाता हवाई अड्डे लौटे
Modified Date: December 20, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: December 20, 2025 12:56 pm IST

कोलकाता, 20 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर घने कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते शनिवार को पश्चिम बंगाल के ताहिरपुर हेलीपैड पर नहीं उतर पाया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड के ऊपर कुछ समय तक घूमा और फिर कोलकाता हवाई अड्डे लौट आया।

अंतिम खबर मिलने तक प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर मौसम की स्थिति पर आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे थे।

 ⁠

अधिकारी ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मोदी सड़क मार्ग से ताहिरपुर में स्थित रैली स्थल तक पहुंचेंगे या फिर मौसम साफ होने का इंतजार कर हेलीकॉप्टर से रवाना होने का एक और प्रयास करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री पूर्वाह्न लगभग 10:40 बजे कोलकाता पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से नदिया जिले के ताहिरपुर के लिए रवाना हुए। ताहिरपुर पहुंचकर वह पश्चिम बंगाल में राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद भाजपा की राजनीतिक रैली ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ को संबोधित करेंगे।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में