जयपुर में रिश्वत लेते हुए पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

जयपुर में रिश्वत लेते हुए पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

जयपुर में रिश्वत लेते हुए पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
Modified Date: September 4, 2024 / 12:25 pm IST
Published Date: September 4, 2024 12:25 pm IST

जयपुर, चार सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जयपुर में एक पुलिस कांस्टेबल को कथित तौर पर पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तारकर लिया।

ब्यूरो के बयान के अनुसार, मुहाना थाने के कांस्टेबल वीपी सिंह को मंगलवार देर रात शिकायतकर्ता से रिश्वत राशि लेते पकड़ा गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार उसके खिलाफ दर्ज मामले में समझौता कराने और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी कांस्टेबल वीपी सिंह पांच हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग कर उसे परेशान कर रहा था।

 ⁠

शिकायत का सत्यापन कर मंगलवार देर रात कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा पृथ्वी मनीषा जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में