पुलिस ने शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान की

पुलिस ने शोपियां में कश्मीरी पंडित की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान की

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 05:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

श्रीनगर,17 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि शोपियां में कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की हत्या करने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सिंह ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,‘‘ हमने उसकी (भट्ट की) हत्या करने वाले दो आतंकवादियों की पहचान की है। आगे की कार्रवाई की जा रही है,हम उस पर काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सुनील कुमार की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ की जाएगी।

गौरतलब है कि शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडित कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी,हमले में उनका भाई घायल हो गया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दो आतंकवादी सुबह बाग में आए और उनमें से एक ने दोनों भाइयों पर अपनी एके-47 राइफल से गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं दूसरे ने अपने मोबाइल फोन से इस घटना को रिकार्ड किया। उन्होंने बताया कि इस हमले में सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उनके भाई को यहां के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया । सुनील कुमार के परिवार में पत्नी और चार बेटियां हैं।

भाषा

शोभना पवनेश

पवनेश