सम्भल में हिंसाग्रस्त हुए इलाके में दशहरे पर किया गया पुलिस चौकी का उद्घाटन

सम्भल में हिंसाग्रस्त हुए इलाके में दशहरे पर किया गया पुलिस चौकी का उद्घाटन

सम्भल में हिंसाग्रस्त हुए इलाके में दशहरे पर किया गया पुलिस चौकी का उद्घाटन
Modified Date: October 2, 2025 / 12:39 pm IST
Published Date: October 2, 2025 12:39 pm IST

सम्भल (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) सम्भल के नखासा क्षेत्र के हिन्दूपुरा खेड़ा में बृहस्पतिवार को विजयदशमी के मौके पर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। यह वही इलाका है जहां पर पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा में गोली लगने से चार लोगों की मौत हुई थी।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने यहां बताया कि विजयदशमी के दिन नखासा थाना क्षेत्र में हिन्दू पुरा खेड़ा पर पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया है। इसका उद्घाटन आयशा नाम की बच्ची ने किया है।

उन्होंने बताया कि सम्भल में पिछले साल 24 नवम्बर को हुई हिंसा के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित किये गये थे। हिन्दू पुरा का यह चौराहा शहर का महत्वपूर्ण चौराहा है। यहां पुलिस चौकी बनने से सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हुई है।

 ⁠

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने संवाददाताओं को बताया ‘‘सम्भल में पिछले साल 24 नवम्बर को हुई हिंसा के बाद जिले में 39 चेक पोस्ट चौकी बनाने का लक्ष्य है। उसी के तहत हिंसा का प्रमुख केंद्र रहे हिन्दू पुरा खेड़ा पुलिस चौकी का आज उदघाटन किया गया है। मिशन शक्ति के तहत आयशा नाम की बच्ची से इसका उद्घाटन कराया गया है।’’

उन्होंने बताया, ”इस वर्ष हम नारी शक्ति मिशन शक्ति के तहत, बेटियां से पुलिस चौकियों, मेलों और अन्य कार्यक्रमों का उद्घाटन कराएंगे। आगामी 10 दिनों में दो और पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया जाएगा।”

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में