Police raid liquor smuggling of alcoholics on Holi

इस बार होली पर ‘जाम’ छलकाना पड़ेगा भारी! शराबियों को लेकर एक्शन मोड में आई यहां की पुलिस

Police raided liquor smuggling of alcoholics on Holi गंडक नदी के चारों तरफ फैले रेत और पानी के बीच शराब की तस्करी हो रही है।

Edited By :   Modified Date:  February 27, 2023 / 01:34 PM IST, Published Date : February 27, 2023/1:33 pm IST

Police raided liquor smuggling of alcoholics on Holi : गोपालगंज। बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून है। यहां शराब बेचना और पीना कानूनन अपराध है। लेकिन, शराब माफिया और तस्कर मानने को तैयार नहीं है। पुलिस ने बिहार और यूपी के चेक पोस्ट पर चौकसी बढ़ाई तो तस्करों ने शराब तस्करी के लिए गंडक नदी का मार्ग चुन लिया।

Read more: नशे में धुत्त बेटा बना हैवान, अपनी इस डिमांड के लिए मां को उतारा मौत के घाट, फिर पूरी रात ताकता रहा शव 

इन इलाकों से नाव के सहारे यूपी से शराब की तस्करी हो रही है। लेकिन, पुलिस और उत्पाद टीम शराब की खेप को पकड़कर तस्करों के मंसूबों को लगातार नाकाम कर रही है।

छोटी-छोटी नावों से हो रही शराब तस्करी

गंडक नदी के चारों तरफ फैले रेत और पानी के बीच इन छोटी-छोटी नावों से शराब की तस्करी हो रही है। नदी का दुर्गम इलाका होने के कारण इन इलाकों में गोली, बंदूक और तलवार को छोड़कर पुलिस ड्रोन को हथियार बनाकर ऑपरेशन चला रही है। आसमान में उड़ते ड्रोन को देखते ही शराब तस्कर गंडक नदी में नाव और शराब की खेप को छोड़कर भाग जा रहे हैं।

शराब तस्करी के रोक के लिए चलाया जा रहा अभियान

Police raided liquor smuggling of alcoholics on Holi : रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने जादोपुर थाना क्षेत्र के पतहरा दियारा इलाके में दो नाव को जब्त किया है, जिसपर यूपी से 50 कार्टन विदेशी शराब होली में खपाने के लिए लाई जा रही थी।

Read more: PPF Account: पीपीएफ खाता से जुड़ा अहम अपडेट! लाखों लोगों पर पड़ेगा असर, सरकार ने इन नियमों में कर दिया बदलाव 

हालांकि, तस्कर फरार हो गए। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि होली को देखते हुए शराब तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक