मानसून सत्र की सफलता के लिए राजनीतिक, विदेश नीति और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों चर्चा जरूरी: खरगे

मानसून सत्र की सफलता के लिए राजनीतिक, विदेश नीति और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों चर्चा जरूरी: खरगे

मानसून सत्र की सफलता के लिए राजनीतिक, विदेश नीति और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों चर्चा जरूरी: खरगे
Modified Date: July 15, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: July 15, 2025 12:51 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और कहा कि विपक्ष सफल सत्र चाहता है लेकिन इसके लिए रणनीतिक, राजनीतिक, विदेश नीति और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर चर्चा जरूरी है।

उन्होंने धनखड़ से मुलाकात की तस्वीर एक्स पर साझा की।

खरगे ने कहा, ‘ विपक्ष 21 जुलाई से राज्यसभा का सफल सत्र चाहता है। ऐसा होने के लिए कई रणनीतिक, राजनीतिक, विदेश नीति और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर बहस और चर्चा करने की आवश्यकता है, जो बड़ी सार्वजनिक चिंता का विषय हैं। ‘

 ⁠

उनका कहना था, ‘आज मैंने राज्यसभा के माननीय सभापति से मुलाकात की और सार्थक बातचीत हुई।’

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से आरंभ होकर 21 अगस्त तक चलेगा।

भाषा हक खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में