पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव लिए मतदान जारी

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव लिए मतदान जारी

पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव लिए मतदान जारी
Modified Date: December 14, 2025 / 09:50 am IST
Published Date: December 14, 2025 9:50 am IST

चंडीगढ़, 14 दिसंबर (भाषा) पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान जारी है। इस चुनाव में 9,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कुल 1.36 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं और मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 17 दिसंबर को होगी।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करते हुए 18,224 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए राजपत्रित स्तर के अधिकारियों की देखरेख में लगभग 44,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव पर्यवेक्षकों और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और इस बात पर जोर दिया है कि वह चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

सभी प्रमुख राजनीतिक दलों – आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार इन चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ ‘आप’ ने भगवंत मान सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगे।

चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने मान सरकार को निशाना बनाते हुए आरोप लगाया कि वह सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर उनके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोक रही है और उनके नामांकन पत्रों को खारिज करवा रही है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना


लेखक के बारे में