BJP 15th List Released : बीजेपी की 15वीं लिस्ट जारी! प्रमोद महाजन की बेटी का कटा टिकट, कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील पर जताया भरोसा
BJP gave ticket to lawyer Ujjwal Nikam : वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
BJP gave ticket to lawyer Ujjwal Nikam
BJP gave ticket to lawyer Ujjwal Nikam : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की 15वीं लिस्ट जारी कर दी। बीजेपी ने पूनम महाजन की टिकट काट दी है। जबकि आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बता दें कि पूनम महाजन बीजेपी के दिग्गज नेता प्रमोद महाजन की बेटी है। पूनम महाजन का टिकट काटने से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी कुछ बड़ा खेल खेलने वाली है।
बता दें कि उज्जवल निकम देश के सबसे मशहूर सरकारी वकीलों में से एक हैं। आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिलवाने को लेकर वह चर्चा में आए थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों की भी सरकारी पक्ष की पैरवी कर चुके हैं। वहीं बात पूनम महाजन की करें तो वह 2006 में पिता प्रमोद महाजन की हत्या के बाद भाजपा में शामिल हुईं थीं। 2009 में पहली बार घाटकोपर वेस्ट से सांसद चुनाव लड़ीं, लेकिन हार गईं। 2014 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से उन्होंने कांग्रेस की प्रिया दत्त को हराया था। बता दें कि पूनम ट्रेन्ड पायलट हैं।
उज्जवल निकम पद्म श्री से हो चुके हैं सम्मानित
उज्जवल निकम को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वह 2013 के मुंबई सामूहिक बलात्कार मामले में विशेष लोग अभियोजक भी थे। उज्जवल निकम महाराष्ट्र के जलगांव से आते हैं और पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके नाम पर भाजपा ने चर्चा की थी। हालांकि तब उन्हे उम्मीदवार नहीं बनाया गया था। मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान होगा।

Facebook



