गोवा फ्लोर टेस्ट में प्रमोद पास, सावंत को 20 विधायकों का मिला साथ

गोवा फ्लोर टेस्ट में प्रमोद पास, सावंत को 20 विधायकों का मिला साथ

  •  
  • Publish Date - March 20, 2019 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

गोवा। गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। सावंत ने बुधवार को सदन में बहुमत साबित कर लिया है। 36 सदस्यीय सीटों में सावंत को 20 विधायकों का साथ मिल गया है। बहुमत के लिए 19 विधायकों की सहमति की जरुरत थी।

पढ़ें-फिर उठी कुत्तों की नसबंदी की मांग, संख्या बढ़कर पां…

फ्लोर टेस्ट के दौरान सरकार को 20 विधायकों का समर्थन मिला, जबकि 15 विधायकों ने विपक्ष में वोट किया। इस तरह पांच वोटों के अंतर से प्रमोद सावंत की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है।

पढ़ें-नीरव मोदी लंदन में अरेस्ट, 13 हजार करोड़ के घोटाले …

फ्लोर टेस्ट के दौरान सावंत सरकार को बीजेपी के 11, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के 3, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 और अन्य 3 निर्दलियों का समर्थन मिला। कांग्रेस के 14 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 1 विधायक ने विरोध में वोट किया। बता दें कि बीजेपी के कुल 12 विधायकों में से 7 विधायक अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सियासी रस्साकशी के बीच प्रमोद सावंत ने 11 मंत्रियों के साथ सोमवार को देर रात 2 बजे शपथ ली थी। उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ लिया था।