सात फेरों की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक मंडप पर पहुंच गई पुलिस, देखते ही परिजनों के उड़े होश

सात फेरों की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक मंडप पर पहुंच गई पुलिस, Preparations were going on for seven rounds, then suddenly police reached pavilion

सात फेरों की चल रही थी तैयारी, तभी अचानक मंडप पर पहुंच गई पुलिस, देखते ही परिजनों के उड़े होश
Modified Date: May 14, 2024 / 12:24 am IST
Published Date: May 13, 2024 8:42 pm IST

जींद। हरियाणा के जींद में रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई कर एक नाबालिग की शादी रूकवा दी। बाल विवाह निषेध अधिकारी के कार्यालय की टीम ने नाबालिग लड़की की शादी रुकवायी और साथ ही परिजनों को चेतावनी दी कि वे लड़की के बालिग होने तक उसकी शादी न करें।

Read More : पूनम पाण्डेय के होंठ को चाटता रहा कुत्ता, आंख बंद कर आनंद लेती रही बोल्ड एक्ट्रेस..देखें वीडियो 

सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने बताया कि नाबालिग की शादी कराये जाने और सोनीपत से बारात आने के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बाल विवाह निषेध से जुड़ी टीम पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और लड़की के परिवार वालों से उसके जन्म से संबंधित कागजात मांगे जिनमें उसकी उम्र 17 वर्ष मिली।

 ⁠

Read More : सात फेरों से पहले ही सदमे में आया दूल्हा, इंस्टाग्राम खोलते ही दिख गया दुल्हन का ऐसा वीडियो, परिवार वाले भी रह गए हैरान 

लोहान ने बताया कि परिजनों को चेतावनी दी गई कि वे लड़की के बालिग होने तक उसकी शादी न करें और यदि वे ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद इस शादी को रोक दिया गया और लड़की के परिवार द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित में दिया गया कि वह कानून का पालन करेंगे तथा लड़की के बालिग होने पर ही उसकी शादी करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।