Priyanka Gandhi supported the students protesting about the railway exam

रेलवे परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया समर्थन, गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग

Priyanka Gandhi supported the students protesting about the railway exam

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : January 26, 2022/3:53 pm IST

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की परीक्षा के नियमों को लेकर विरोध कर रहे युवाओं का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार को इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए और गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रेलवे, एनटीपीसी व ग्रुप डी परीक्षा से जुड़े युवाओं पर दमन की जितनी निंदा की जाए, कम है। सरकार दोनों परीक्षाओं से जुड़े युवाओं से तुरंत बात करके उनकी समस्याओं का हल निकाले। छात्रों के हॉस्टलों में घुसकर तोड़फोड़ और सर्च की कार्रवाई पर रोक लगाए।’’

Read more : जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘ गिरफ्तार किए गए छात्रों को रिहा किया जाए। विरोध- प्रदर्शन करने के चलते उनको नौकरी से प्रतिबंधित करने वाला आदेश वापस लिया जाए। प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं से मेरी अपील है कि सत्याग्रह में बहुत ताकत होती है। शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह के मार्ग पर चलते रहिए।’’ गौरतलब है कि रेलवे ने अपनी भर्ती परीक्षाओं की चयन प्रक्रिया को लेकर परीक्षार्थियों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बाद एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read more :  7 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे यहां के कर्मचारी, राज्यपाल बोले- वेतन संशोधन प्रस्ताव बेहतरीन 

प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी। चयन प्रक्रिया को लेकर बिहार के कई स्थानों पर युवाओं ने विरोध- प्रदर्शन किया और कई ट्रेनों को रोका। इस दौरान पुलिस ने भी बल प्रयोग किया।

 
Flowers