समय आने पर प्रियंका प्रधानमंत्री बनेंगी, यह अपरिहार्य है : रॉबर्ट वाद्रा

समय आने पर प्रियंका प्रधानमंत्री बनेंगी, यह अपरिहार्य है : रॉबर्ट वाद्रा

समय आने पर प्रियंका प्रधानमंत्री बनेंगी, यह अपरिहार्य है : रॉबर्ट वाद्रा
Modified Date: December 23, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: December 23, 2025 7:11 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) कारोबारी रॉबर्ट वाद्रा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाद्रा का राजनीति में उज्ज्वल भविष्य है और एक समय आएगा जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे।

वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनके अनुसार, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बांग्लादेश की स्थिति का हवाला देते हुए कहा है कि प्रियंका गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह मजबूत प्रधानमंत्री साबित होंगी।

मसूद की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर वाद्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रियंका ने भी अपनी दादी (इंदिरा गांधी), अपने पिता (राजीव गांधी), सोनिया जी और अपने भाई (राहुल गांधी) से बहुत कुछ सीखा है। लोग उनकी प्रशंसा करते हैं। लोग देखते हैं कि उनमें क्या है… जब वह बोलती हैं, तो दिल से बोलती हैं। वह उन विषयों पर बोलती हैं जिन्हें वास्तव में सुनने की जरूरत है और वह उन पर बहस करती हैं।’’

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राजनीति में उनका भविष्य उज्ज्वल है और इस देश में जमीनी स्तर पर जो जरूरी है उसे बदलने में भी उनका भविष्य उज्ज्वल है… मुझे लगता है कि यह समय पर होगा, यह अपरिहार्य है।’

चुनावों में कांग्रेस की लगातार हार के चलते अक्सर कांग्रेस के एक वर्ग की ओर से प्रियंका गांधी को बड़ी भूमिका देने की मांग उठती रही है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी परेशान हैं क्योंकि उनकी पार्टी के सहयोगी खुद ही ‘‘वह जो कहते हैं उसे खारिज कर रहे हैं’, इसका ताजा उदाहरण शशि थरूर हैं, जिन्होंने पिछले 20 वर्षों में बिहार में राजग सरकार द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करके ‘वोट-चोरी’’ संबंधी दावे की हवा निकाल दी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है और उन्होंने उनकी जगह प्रियंका गांधी वाद्रा को लाने की मांग की। इसके बाद रॉबर्ट वाद्रा का समर्थन आया, जिन्होंने कहा, ‘हां, यह सही है’।’’

भाषा

हक हक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में