दलित बच्ची के दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच पूरी, माता-पिता को हर समय सुरक्षा: पुलिस
दलित बच्ची के दुष्कर्म और हत्या मामले में जांच पूरी, माता-पिता को हर समय सुरक्षा: पुलिस
नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) पुलिस ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया कि यहां नौ वर्षीय दलित बच्ची की कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले में जांच पूरी कर ली गई है और उसके माता-पिता को 24 घंटे सुरक्षा दी जा रही है।
बच्ची के माता-पिता ने अदालत की निगरानी में जांच के लिए विशेष जांच दल के गठन का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति योगेश खन्ना को दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने अदालत को सूचित किया कि आरोप-पत्र दाखिल करने के बाद मामले को निचली अदालत के समक्ष आरोप तय करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
अदालत ने मामले के विचाराधीन होने पर गौर करते हुए कहा कि इसमें और विचार करने के लिए कुछ और नहीं है तथा उसने माता-पिता की याचिका का निबटारा कर दिया।
नाबालिग दलित बच्ची की एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी थी। उसके माता-पिता ने आरोप लगाया था कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया और हत्या कर दी गयी। उन्होंने एक शमशान के पुजारी द्वारा बच्ची का अंतिम संस्कार किये जाने का आरोप भी लगाया।
अदालत ने 17 अगस्त को मामले में जांच के संबंध में यहां पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी।
भाषा
मानसी नरेश
नरेश

Facebook



