विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया

विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया

विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में प्रोफेसर को हिरासत में लिया गया
Modified Date: December 4, 2022 / 08:36 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:27 am IST

हैदराबाद, तीन दिसंबर (भाषा) हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को एक विदेशी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार की कथित कोशिश को लेकर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रोफेसर (62) के खिलाफ कथित तौर पर महिला की लज्जा भंग करने की कोशिश और यौन उत्पीड़न करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। यह मामला विश्वविद्यालय के एक अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया।

विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि हिंदी विभाग का यह प्रोफेसर शुक्रवार शाम को थाईलैंड की इस महिला को यह कहते हुए घर ले गया कि वह उसे हिंदी पढ़ा देगा और वहां उसने उसके साथ दुर्व्यवहार की कोशिश की। जब यह घटना घटी, तब प्रोफेसर के घर पर और कोई नहीं था।

 ⁠

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता स्नातकोत्तर की छात्रा है और वह अंग्रेजी या हिंदी में बात कर पाने में सक्षम नहीं थी, इसलिए उसका बयान अनुवादक की मदद से दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर ने बिना उसे बताये पेय पदार्थ में शराब मिला दिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंच गये और उन्होंने आरोपी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

विश्वविद्यालय ने एक बयान जारी कर प्रोफेसर और छात्रा से जुड़ी इस घटना निंदा की है। बयान के अनुसार, गाचिबोवली थाने में दर्ज आपराधिक शिकायत की जांच जारी रहने के आधार पर प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"