स्वास्थ्य क्षेत्र में नवोन्मेष से जुड़े 75 स्टार्टअप की पहचान के लिए कार्यक्रम की शुरुआत |

स्वास्थ्य क्षेत्र में नवोन्मेष से जुड़े 75 स्टार्टअप की पहचान के लिए कार्यक्रम की शुरुआत

स्वास्थ्य क्षेत्र में नवोन्मेष से जुड़े 75 स्टार्टअप की पहचान के लिए कार्यक्रम की शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : September 28, 2021/8:54 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने टेलीमेडिसिन, डिजिटल हेल्थ, कृत्रिम इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों के क्षेत्र में नवोन्मेष से जुड़े 75 स्टार्टअप की पहचान करने के लिए मंगलवार को एक कार्यक्रम शुरू किया।

‘अमृत ग्रैंड चैलेंज प्रोग्राम’ शुरू करते हुए सिंह ने कहा कि नये स्टार्टअप और युवा उद्यमी नये विचारों के साथ सामने आएं और भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियों से निपटने का रास्ता तलाशें।

मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत चुने गए 75 स्टार्टअप अगले 25 साल तक देश की तरक्की में मददगार साबित होंगे।

नयी दिल्ली में ‘विज्ञान से विकास’ थीम पर आयोजित ‘बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च एसिस्टेंस काउंसिल (बीआईआरसी) की 10वीं बायोटेक इनोवेटर्स मीट’ के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने विचार से लेकर विकास के स्तर पर ऐसे स्टार्टअप का पूरा साथ देने का भी वादा किया।

उन्होंने बीआईआरएसी को निर्देश दिया कि वह अग्रसक्रिय रूप से नये स्टार्टअप से मिले और उनकी मदद करे तथा उनका साथ दे, उनके अपने पास आने का इंतजार ना करे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में साल के अंत में ऑडिट कराया जाएगा।

भाषा अर्पणा पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)