बुजुर्गों के लिए अभिनव साधन विकसित करने वाले स्टार्ट-अप को समर्थन देने की परियोजना की घोषणा
बुजुर्गों के लिए अभिनव साधन विकसित करने वाले स्टार्ट-अप को समर्थन देने की परियोजना की घोषणा
नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिये युवाओं को नए तरीके खोजने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये शुक्रवार को एक कार्यक्रम शुरू किया।
इसके तहत विश्वसनीय स्टार्ट-अप के जरिये बुजुर्गों की देखभाल के लिये उत्पादों और सेवाओं को एक स्थान पर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
सामाजिक न्याय विभाग के सचिव आर सुब्रमण्यम ने सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (एसएजीई) नामक इस परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बुजुर्गों की परेशानियों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाना चाहिये और इसके लिये हर किसी को साथ आना चाहिये।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”हमें बुजुर्गों के लिये नए उत्पादों, विधियों और सेवाओं को पेश करने के लिये बहुमुखी प्रतिभा वाले युवाओं और निजी कंपनियों को प्रोत्साहित करना चाहिये। ”
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



