पंजाब : पश्चिमी सीमा के पास सेना, वायु सेना ने किया संयुक्त अभ्यास

पंजाब : पश्चिमी सीमा के पास सेना, वायु सेना ने किया संयुक्त अभ्यास

पंजाब : पश्चिमी सीमा के पास सेना, वायु सेना ने किया संयुक्त अभ्यास
Modified Date: May 30, 2023 / 06:26 pm IST
Published Date: May 30, 2023 6:26 pm IST

चंडीगढ़, 30 मई (भाषा) अंबाला में सेना की खड़ग कोर की विभिन्न इकाइयों ने पंजाब में 15 दिवसीय प्रशिक्षण अभ्यास किया। यहां एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के मुताबिक, अभ्यास प्रशिक्षण के दौरान इकाइयों को नवीनतम परिचालन अवधारणाओं जैसे जमीनी बलों के समर्थन में हमलावर हेलीकाप्टर की तैनाती, दुश्मन की बाधा प्रणालियों में सेंध, उच्च-प्रौद्योगिकी से लैस ड्रोन का उपयोग और दुश्मन के क्षेत्र में काफी अंदर घुसकर कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित किया गया।

ग्यारह से 27 मई तक हुए इस अभ्यास में पश्चिमी सीमा पर दुश्मन के इलाके में अभियान के लिए भारतीय वायु सेना के साथ संयुक्त प्रशिक्षण के पहलुओं को भी शामिल किया गया।

 ⁠

बयान में कहा गया कि प्रशिक्षण अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भाषा शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में