पंजाब मंत्रिमंडल ने शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षित करने की योजना को मंजूरी

पंजाब मंत्रिमंडल ने शिक्षकों को विदेशों में प्रशिक्षित करने की योजना को दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - February 4, 2023 / 12:39 AM IST,
    Updated On - February 4, 2023 / 06:11 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को शिक्षकों के विदेशों में प्रशिक्षण के लिए एक योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस योजना के तहत, स्कूल शिक्षा विभाग वित्त वर्ष 2022-23 में 36 प्रधानाचार्यों के एक समूह को सिंगापुर स्थित प्रधानाचार्य अकादमी और 30 प्रधानाचार्यों को नैन्यांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, सिंगापुर के एक स्वायत्त संस्थान, राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान भेजेगा।

Read More: तेज रफ्तार का कहर! सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, कार हुई चकनाचूर

बयान में कहा गया है, ‘‘यह प्रशिक्षण शिक्षकों को अत्याधुनिक शिक्षण प्रथाओं, नेतृत्व कौशल, सीखने और सीखाने की सामग्री के निर्माण और दृश्य-श्रव्य तकनीक से परिचित कराएगा।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें