कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, करीब 3000 कैदियों को कर सकती है रिहा

कोरोना वायरस को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, करीब 3000 कैदियों को कर सकती है रिहा

  •  
  • Publish Date - March 19, 2020 / 05:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या के बाद पंजाब सरकार ने 2800 कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है। ये कैदी छोटे अपराधों के कारण जेल में बंद हैं।

पढ़ें- 2 साल की मासूम बच्ची के साथ माता-पिता भी कोरोना पॉजिटिव, देश में 166 हो गई सं…

पंजाब के जेल मंत्री एसएस रंधावा ने बुधवार को कहा कि मैंने पंजाब सरकार को 2800 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव भेजा है, जो स्नैचिंग जैसे छोटे अपराधों के लिए जेलों में बंद हैं।

पढ़ें- कोरोना के खिलाफ एहतियात, कई सुपरफास्ट ट्रेन रद्द, देखें आपकी यात्रा..

जेल मंत्री एसएस रंधावा के मुताबिक इन कैदियों की रिहाई के बाद अपराध दर बढ़ सकती हैं। राज्य के DGP और ADGP (जेल) ने जिलों के एसपी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

पढ़ें- कोरोना को लेकर देश को आज संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, महामारी …

गौरतलब है देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मरीजों की संख्या 153 हो गई है। पंजाब में अब तक कोरोना का एक केस सामने आया है, लेकिन सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।