MP Nursing College Scam
MP Nursing College Scam: जबलपुर। मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले में जबलपुर हाई कोर्ट ने विस्तृत आदेश जारी किया है। अब 2020 के बाद खुले सभी नर्सिंग कॉलेजों की जांच होगी। HC ने CBI द्वारा सूटेबल बताए गए सभी 169 कॉलेजों की दोबारा जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि इस जांच में न्यायिक अधिकारी शामिल होंगे। इतना ही नहीं जांच के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। इसके साथ ही नर्सिंग काउंसिल को पुराने नियमों पर सत्र 2024-25 की मान्यता प्रकिया शुरू करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि नर्सिंग घोटाले मामले पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशन में CBI जांच चल रही है। कोर्ट के डायरेक्शन में जांच चल रही है, जो कोर्ट कहेगा CBI कहेगी हमारी भूमिका उनके साथ खड़े रहने की रहेगी।