‘पूर्वोदय’ योजना से ओडिशा की पूरी क्षमता का दोहन होगा: धर्मेंद्र प्रधान

‘पूर्वोदय’ योजना से ओडिशा की पूरी क्षमता का दोहन होगा: धर्मेंद्र प्रधान

‘पूर्वोदय’ योजना से ओडिशा की पूरी क्षमता का दोहन होगा: धर्मेंद्र प्रधान
Modified Date: July 23, 2024 / 05:10 pm IST
Published Date: July 23, 2024 5:10 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने गृह प्रदेश ओडिशा समेत देश के पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना बनाने के सरकार के फैसले की मंगलवार को तारीफ की।

प्रधान ने कहा, ‘‘मानव संसाधन, बुनियादी ढांचे और आर्थिक अवसरों के विकास पर व्यापक ध्यान देने तथा पर्यटन, मंदिरों, समुद्र तटों और शिल्पकला के विकास के लिए ओडिशा को सहायता देने से उसके जैसे संसाधन संपन्न और प्राकृतिक रूप से संपन्न राज्य की पूरी क्षमता का दोहन होगा।’’

ओडिशा के संबलपुर से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में पूर्वी भारत, विशेषकर मेरा खूबसूरत राज्य ओडिशा समृद्धि का केन्द्र तथा भारत के भविष्य के आर्थिक विकास का प्रमुख चालक होगा।’’

 ⁠

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए घोषणा की कि सरकार बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए ‘पूर्वोदय’ योजना तैयार करेगी।

प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने ‘विकसित भारत’ के बजट के अंतर्गत ओडिशा सहित देश के पूर्वी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्वोदय योजना तैयार करने का निर्णय लिया है।’’

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में