क्वाड शांतिपूर्ण, जवाबदेह हिंद-प्रशांत के साझा हितों का प्रतिबिंब: अमेरिकी राजदूत गार्सेटी |

क्वाड शांतिपूर्ण, जवाबदेह हिंद-प्रशांत के साझा हितों का प्रतिबिंब: अमेरिकी राजदूत गार्सेटी

क्वाड शांतिपूर्ण, जवाबदेह हिंद-प्रशांत के साझा हितों का प्रतिबिंब: अमेरिकी राजदूत गार्सेटी

:   Modified Date:  March 16, 2024 / 12:43 AM IST, Published Date : March 16, 2024/12:43 am IST

नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने शुक्रवार को कहा कि क्वाड शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक, न्यायसंगत, खुले और जवाबदेह हिंद-प्रशांत के ‘‘साझा हितों’’ का प्रतिबिंब है। उन्होंने क्वाड में भारत की अहमियत का उल्लेख करते हुए कहा कि कई मायनों में यह समूह को दिशा दिखा रहा है।

उन्होंने यहां एक सम्मेलन में सामूहिक परिचर्चा के दौरान चार देशों के समूह क्वाड के कामकाज पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।

‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024’ के दौरान गार्सेटी ने ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन और भारत की पूर्व विदेश सचिव निरुपमा राव के साथ मंच साझा किया।

उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘‘कई मायनों में भारत क्वाड को दिशा दिखा रहा है। और, मुझे लगता है कि यह भारत के लिए रोमांचक है।’’

अमेरिकी राजदूत ने कहा, ‘‘क्वाड वास्तव में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक, न्यायसंगत, खुला, जवाबदेह हिंद-प्रशांत का प्रतिबिंब है।’’

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)