विश्व रेडियो दिवस : प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का शानदार माध्यम है रेडियो
विश्व रेडियो दिवस : प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का शानदार माध्यम है रेडियो
नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को ‘विश्व रेडियो दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि रेडियो सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है।
मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने हर माह प्रसारित होने वाले ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘विश्व रेडियो दिवस की शुभकामनाएं। रेडियो के सभी श्रोताओं को शुभकामनाएं। रेडियो को नवीन विषय वस्तु एवं संगीत मुहैया कराने वाले प्रशंसा के पात्र हैं। यह सामाजिक जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार माध्यम है। मैंने ‘मन की बात’ के कारण रेडियो का सकारात्मक प्रभाव स्वयं महसूस किया है।’’
Happy World Radio Day! Greetings to all radio listeners and kudos to all those who keep the radio buzzing with innovative content and music. This is a fantastic medium, which deepens social connect. I personally experience the positive impact of radio thanks to #MannKiBaat.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2021
दुनिया भर में 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर आकाशवाणी ने अपने ट्विटर अकाउंट से आकाशवाणी की सिग्नेचर ट्यून और शुरुआती कार्यक्रमों की ट्यून का वीडियो शेयर किया है।
#WorldRadioDay being celebrated across the Globe today. The day proclaimed by member states of UNESCO in 2011, subsequently adopted by UNGA in 2021 as International Day.
Radio is a powerful medium for celebrating humanity, constitutes a platform for democratic discourse: UNESCO pic.twitter.com/hi70X2NdAg
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 13, 2021

Facebook



