राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का शायराना ट्वीटर वॉर

 राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का शायराना ट्वीटर वॉर

  •  
  • Publish Date - October 14, 2017 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पिछले तीन साल में भारत की लगातार गिरती रैंकिंग ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर ला दिया है। विपक्ष को मोदी सरकार को इस रैंकिंग के हवाले से घेरने का मौका मिला तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया। इस ट्वीट का जवाब दिया है केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने और अंदाज़ उनका भी शायराना ही है। आइए आपको बताते हैं कि क्या था राहुल गांधी का ट्वीट और स्मृति ईरानी ने क्या दिया उसका जवाब?

राहुल गांधी ने दुष्यंत कुमार की एक शायरी के साथ भूखमरी की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट किया था-

भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ 

आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दा.  

शुक्रवार को राहुल ने ये ट्वीट किया था, जिसका जवाब स्मृति ने शनिवार को यूं दिया-

 ऐ सत्ता की भूख-सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या

खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे.

दरअसल, 119 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत पिछले साल के मुकाबले इस साल 3 स्थान और पिछले तीन साल में कुल 45 स्थान नीचे खिसक गया है। पिछले साल भारत इस इंडेक्स में 97वें नंबर पर था, जबकि ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2017 के मुताबिक वो अब 100वें नंबर पर लुढ़क गया है। भारत इस इंडेक्स में उत्तर कोरिया, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों से पीछे लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आगे है.

 

परमेंद्र मोहन, वेब डेस्क, IBC24