राहुल गांधी ने की सहयात्रियों की मदद,सोशल मीडिया में बने हीरो

राहुल गांधी ने की सहयात्रियों की मदद,सोशल मीडिया में बने हीरो

राहुल गांधी ने की सहयात्रियों की मदद,सोशल मीडिया में बने हीरो
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: January 31, 2018 2:54 pm IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक तरफ आज 70 हजार की जैकेट के चर्चे में रहे तो दूसरी तरफ फ्लाइट में अपने सहयात्रियों के सहयोग के लिए दिन भर सोशल मिडिया में छाए रहे। 

 

आज वायरल हुई राहुल गाँधी की तस्वीर दिल्ली से गुवाहाटी जाते समय ली गयी है जिसमे  राहुल अपने सहयात्रियों के सामान को व्यवस्थित करते दिखाई दे रहे हैं। आम तौर पर जहां वीआईपी कल्चर का बोल बाला होता है वहां राहुल की ये तस्वीर लोगो को बेहद अट्रेक्ट कर रही है। इस दौरान राहुल कुछ यात्रियों के साथ सेल्फी भी लेते दिख रहे हैं जिसमें राहुल बाबा का कूल अंदाज साफ झलक रहा है। 

एक ट्विटर यूजर ने राहुल गांधी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के स्वभाव को दिखाता है। वह कितने डाउन टु अर्थ व्यक्ति हैं।’ 

 

 

इसी प्रकार से कई लोगों ने ट्वीट कर राहुल द्वारा मदद करने की प्रशंसा की है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मैन विद गोल्डन हार्ट।’ 

 

 

 

 

गौरतलब है कि राहुल गांधी मंगलवार को मेघालय में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गए हैं जहां उन्होंने कल एक म्यूजिकल कंसर्ट में भी हिस्सा लिया है और उस दौरान पहना गया उनका 70 हजार का जैकेट विरोधियो के निशाने पर है 

 

 WEB TEAM IBC24


लेखक के बारे में