राहुल गांधी अमेठी के साथ वायनाड सीट से भी लड़ सकते हैं चुनाव, जल्द होगा ऐलान

राहुल गांधी अमेठी के साथ वायनाड सीट से भी लड़ सकते हैं चुनाव, जल्द होगा ऐलान

  •  
  • Publish Date - March 23, 2019 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन का दावा है कि राहुल गांधी अमेठी के साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं।

पढ़ें-रमेश बैस ने भाजपा छोड़ने की बात को बताया अफवाह, कहा-पार्टी को कमजोर करने की साजिश

केरल में वायनाड सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है। रामचंद्रन का दावा है कि राहुल गांधी ने इन इसके लिए हामी भर दी है। पहले वे दो सीटों पर चुनाव के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस पर अपनी सहमति दे दी।

पढ़ें- लोकसभा चुनावों का रिकॉर्ड, 85 फीसदी उम्मीदवारों की जमानत हो चुकी है…

साल 2008 में अस्तित्व में आई वायनाड लोकसभा सीट कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्र को मिलाकर बनी है। लोकसभा के परिसीमन के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। राहुल अबतक यूपी की अमेठी सीट चुनाव लड़ते हं। मौजूदा समय में भी अमेठी से वे सांसद हैं। अमेठी में उनका सामना स्मति ईरानी से है।