राहुल गांधी ने CAA को बताया देश को बांटने वाला कानून, पीएम मोदी- गृहमंत्री शाह को ठहराया विघटन के लिए जिम्मेदार
राहुल गांधी ने CAA को बताया देश को बांटने वाला कानून, पीएम मोदी- गृहमंत्री शाह को ठहराया विघटन के लिए जिम्मेदार
नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शनों का उदाहरण देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह देश के लोगों को बांट रहे हैं तथा अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए नफरत के पीछे छिप रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पीपीएफ अकाउंट से 15 साल के पहले भी निकाल सकते हैं पैसा, बच्चों की प…
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के प्रिय युवाओं , मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है। वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते। यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, ‘ हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा, सरकार…
वहीं CAA के खिलाफ देश भर में विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं रविवार को इस कानून के पक्ष में भी लोग सड़कों पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र, गुरुग्राम, बंगलूरू समेत पूरे देश में आम लोगों के साथ बीजेपी और आरएसएस सीएए के समर्थन में रैली निकाल कर सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Dear Youth of

Facebook



