असम में ट्रेन की चपेट में आकर सात हाथियों की मौत के बाद रेल यातायात बाधित

असम में ट्रेन की चपेट में आकर सात हाथियों की मौत के बाद रेल यातायात बाधित

असम में ट्रेन की चपेट में आकर सात हाथियों की मौत के बाद रेल यातायात बाधित
Modified Date: December 20, 2025 / 01:09 pm IST
Published Date: December 20, 2025 1:09 pm IST

गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) असम के होजाई जिले में सायरंग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर हुई सात हाथियों की मौत और एक अन्य के घायल होने के बाद राज्य में रेल यातायात प्रभावित हो गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (एनएफआर) के मुख्य प्रवक्ता कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि दुर्घटना के बाद नौ ट्रेन रद्द कर दी गई हैं, 13 ट्रेन को विभिन्न स्थानों पर रोका गया है और दो रेलगाड़ियों की यात्रा गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पांच डिब्बे और ट्रेन का इंजन भी पटरी से उतर गया, हालांकि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।

 ⁠

शर्मा ने कहा, ‘‘लामडिंग मंडल के जमुनामुख-कामपुर खंड में ट्रेन संख्या (डाउन) 20507 सायरंग-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के मद्देनजर, लामडिंग-गुवाहाटी खंड में डाउन लाइन से गुजरने वाली ट्रेन प्रभावित हुई हैं।’’

उन्होंने बताया कि एनएफआर के महाप्रबंधक और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं तथा मरम्मत का काम जारी है।

रद्द की गई रेलगाड़ियों में रंगिया-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जोरहाट टाउन जन शताब्दी एक्सप्रेस, गुवाहाटी-बदरपुर विस्टाडोम एक्सप्रेस और न्यू तिनसुकिया-रंगिया एक्सप्रेस शामिल हैं।

एनएफआर ने कहा, ‘‘ट्रेन संख्या 15769 (अलीपुरद्वार-मरियानी) डिगारू में ही समाप्त कर दी जाएगी और यह डिगारू-मरियानी के बीच रद्द रहेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 15770 (मरियानी-अलीपुरद्वार) डिगारू से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी।’’

इसने बताया कि जिन रेलगाड़ियों को विभिन्न स्थानों रोका गया है उनमें सियालदह-सबरूम कंचनजंगा एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस और न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस शामिल हैं।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में