भाजपा के सहयोगी के अनुरोध पर रेलवे पूर्वांचल एक्सप्रेस का नाम बदलने पर कर रहा विचार

भाजपा के सहयोगी के अनुरोध पर रेलवे पूर्वांचल एक्सप्रेस का नाम बदलने पर कर रहा विचार

  •  
  • Publish Date - April 4, 2022 / 10:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बीच चलने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस का नाम बदलकर संभवत: निषाद एक्सप्रेस किए जाने की संभावना है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन का नाम बदलने की पहल उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के अनुरोध पर की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद जो उत्तर प्रदेश के मत्स्यपालन मंत्री भी हैं, ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी और प्रयागराज और उत्तर प्रदेश से दक्षिणी राज्यों को जाने वाली कुछ पहचान की गई ट्रेनों का नाम महाराजा निषाद राज एक्सप्रेस करने का अनुरोध किया था।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से छह अप्रैल को निषादराज जयंती पर वाराणसी से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन चलाने का भी अनुरोध किया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश