रेलवे ने पशुओं को पटरियों से दूर रखने के लिए मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बाड़ लगाने का काम शुरू किया

रेलवे ने पशुओं को पटरियों से दूर रखने के लिए मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बाड़ लगाने का काम शुरू किया

  •  
  • Publish Date - January 29, 2023 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 29, 2023 / 10:34 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) रेलवे ने पशुओं को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के लिए मुंबई से अहमदाबाद के 622 किलोमीटर लंबे मार्ग पर धातु के बीम की बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया है।

मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर बाड़ लगाने पर करीब 245.26 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

रेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि सभी आठ टेंडर दिए जा चुके हैं और काम जोरों से चल रहा है। मई के अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

रेलवे ने कहा कि बाड़ काफी मज़बूत है व मोटी है और इसका इस्तेमाल राजमार्गों तथा एक्सप्रेसवे पर किया जाता है, खासकर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में ताकि गाड़ियों और राहगीरों को बचाया जा सके।

रेलवे के आंकड़ों के मुताबिक, पशु या इंसान के ट्रेन से टकराने से होने वाले नुकसान की घटनाएं पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बढ़ी हैं।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप