राजस्थान में अनेक स्थानों पर बारिश से मौसम बदला

राजस्थान में अनेक स्थानों पर बारिश से मौसम बदला

राजस्थान में अनेक स्थानों पर बारिश से मौसम बदला
Modified Date: June 4, 2025 / 01:57 pm IST
Published Date: June 4, 2025 1:57 pm IST

जयपुर, चार जून (भाषा) एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक हिस्सों में कल से बारिश हो रही है। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।

इसके अनुसार, बुधवार सुबह तक के चौबीस घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से भारी बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक 86 मिलीमीटर बारिश जयपुर के दूदू में दर्ज की गई।

 ⁠

बारिश से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।

इसके अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज बुधवार को एक बार पुनः बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की/मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पांच जून को भी बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी बारिश होगी।

छह जून से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। बीकानेर संभाग में 7-8 जून को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है।

भाषा पृथ्वी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में