अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार से बारिश का अनुमान : आईएमडी

अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार से बारिश का अनुमान : आईएमडी

अरुणाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार से बारिश का अनुमान : आईएमडी
Modified Date: October 31, 2025 / 03:22 pm IST
Published Date: October 31, 2025 3:22 pm IST

ईटानगर, 31 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में शनिवार से तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

आईएमडी के अनुसार तवांग, पश्चिम कामेंग, लोअर सुबनसिरी और अंजॉव के विभिन्न स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है, जिससे इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

निचली दिबांग घाटी में भी अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा हो सकती है जबकि पूर्वी कामेंग, पापुम पारे, कुरुंग कुमे, ऊपरी सुबनसिरी, ऊपरी सियांग, पश्चिमी सियांग, सियांग, लेपा राडा, निचला सियांग, पूर्वी सियांग, लोहित, नामसाई और दिबांग घाटी सहित कई जिलों में हल्की से भारी वर्षा होने का अनुमान है।

 ⁠

आईएमडी ने मौसम में बदलाव का कारण वायुमंडलीय परिस्थितियों को बताया है। विभाग ने चेतावनी दी कि निचले क्षेत्रों में जलभराव और संवेदनशील ढलानों पर हल्के भूस्खलन की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

बारिश के रविवार तक जारी रहने का अनुमान है। कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया गया है तथा आईएमडी ने निवासियों और यात्रियों को बदलते मौसम के बारे में अद्यतन जानकारी रखने की सलाह दी है।

मौसम की स्थिति में सोमवार से उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना है। बारिश में कमी आने के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

मंगलवार और बुधवार तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम के मुख्यतः शुष्क हो जाने की संभावना है, जिससे पूरे सप्ताह आसमान साफ ​​रहेगा।

इस बीच शुक्रवार को विभिन्न जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ तूफान का असर देखने को मिल रहा है।

अधिकारियों ने तेज हवाओं और पेड़ों के टूटने के कारण बिजली और संचार लाइनों में संभावित व्यवधान की चेतावनी दी है, जबकि किसानों को संभावित फसल क्षति के बारे में आगाह किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने जनता को सलाह दी है कि वे अधिकतम वर्षा के समय जलभराव या भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों में जाने से बचें तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

भाषा सुमित अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में