राजस्थान : राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए, हल्की बारिश हुई

राजस्थान : राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए, हल्की बारिश हुई

राजस्थान : राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए, हल्की बारिश हुई
Modified Date: February 18, 2025 / 10:55 am IST
Published Date: February 18, 2025 10:55 am IST

जयपुर, 18 फरवरी (भाषा) एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी. और चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। जयपुर शहर के अनेक इलाकों में मंगलवार को सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई।

मौसम विभाग ने राज्य में कई जगह मंगलवार से बादल छाए रहने व कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।

 ⁠

इसके अनुसार, 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में