राजस्थान: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘ऑनर रन’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

राजस्थान: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘ऑनर रन’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

राजस्थान: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘ऑनर रन’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी
Modified Date: December 7, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: December 7, 2025 11:24 am IST

जयपुर, सात दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर में ‘ऑनर रन’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई।

यह मैराथन सेना की दक्षिण पश्चिम कमान द्वारा पूर्व सैनिकों की वीरता और बलिदान के सम्मान में आयोजित की गई।

मैराथन यहां अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई।

 ⁠

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, नौसेना के पूर्व अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।

शर्मा ने कहा कि इतनी सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं के उत्साह पूर्वक इस मेराथन के लिए आना सशस्‍त्र सेनाओं के प्रति लोगों के गहरे सम्मान का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह मेराथन हमारे शहीदों को समर्पित है। ‘ऑनर रन’ उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मातृभूमि के लिए समर्पित कर दी।”

उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सेना का सम्मान करे।

शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कोई औपचारिकता भर नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के लिए बड़ी सीख हैं।

इस आयोजन के लिए अल्बर्ट हॉल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।

मैराथन के लिए कई जगह यातायात का मार्ग बदला गया।

भाषा पृथ्‍वी शोभना जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में