राजस्थान : विवाह स्थल पर आग लगने से एक बुजुर्ग जिंदा जला

राजस्थान : विवाह स्थल पर आग लगने से एक बुजुर्ग जिंदा जला

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 09:07 PM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 09:07 PM IST

कोटा (राजस्थान), एक मई (भाषा) राजस्थान में बूंदी शहर थाना क्षेत्र के नैनवां रोड पर एक विवाह स्थल पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से उसकी चपेट में आकर 75-वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में दो अन्य मामूली रूप से झुलस गए, लेकिन वे बाहर निकलने में सफल रहे।

पुलिस ने विवाह स्थल के मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आयोजन स्थल को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान टोंक जिले के टोडारायसिंह निवासी लाल मोहम्मद के रूप में हुई, जो अपनी दो पोतियों फिजा और रहनुमा की शादी में शामिल होने के लिए बूंदी आये थे।

बूंदी शहर के पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दीवार के पीछे लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जहां तीन तंबू लगाए गए थे।

उन्होंने बताया कि लाल मोहम्मद समय रहते तंबू से बाहर नहीं निकल सके और गंभीर रूप से झुलस गये, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश