युवाओं को रोजगार देने व उनकी प्रगति के लिए काम कर रही है राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

युवाओं को रोजगार देने व उनकी प्रगति के लिए काम कर रही है राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा

युवाओं को रोजगार देने व उनकी प्रगति के लिए काम कर रही है राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा
Modified Date: March 29, 2025 / 07:20 pm IST
Published Date: March 29, 2025 7:20 pm IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि सरकार का प्रयास है कि युवा शक्ति का राज्य के विकास और राष्ट्र निर्माण में अधिक से अधिक योगदान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा, “इसी क्रम में हम युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने और उनकी प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।”

शर्मा, कोटा में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकार युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ ही, सरकारी और निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के अपने संकल्प पर तेजी से काम कर रही है।

शर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालयों पर रोजगार मेलों व ‘कैंप्स प्लेसमेंट’ का आयोजन किया जा रहा है ताकि हर क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार अवसर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि सात दिवसीय राजस्थान दिवस महोत्सव हमारी मातृशक्ति, युवा शक्ति, अन्नदाता और अंत्योदय को समर्पित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम युवाओं को रोजगार देने के साथ ही उनमें उद्यमिता का विकास कर उन्हें रोजगार देने योग्य भी बना रहे हैं।”

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में राज्य के युवाओं को हर कदम पर अन्याय और अत्याचार का सामना करना पड़ा।

शर्मा ने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होने के कारण युवाओं के सपनों के साथ धोखा हुआ है।

उन्होंने कहा, “हमने सरकार बनते ही प्रश्नपत्र लीक की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया, जो इन माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा कर युवाओं को न्याय दिलवा रही है।”

शर्मा ने कहा कि आज कौशल नीति और युवा नीति का विमोचन किया गया है।

उन्होंने कहा कि कौशल नीति का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक तकनीकों का कौशल प्रदान कर उद्योगों की जरूरत के मुताबिक तैयार करना है जबकि युवा नीति युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक रोडमैप है, जिसमें युवा विकास के सभी पहलू शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार ने पहले ही साल में 16 नीतियां जारी की है, जो काम और परिणाम के प्रति हमारे समर्पण को दिखाता है।” लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राजस्थान दिवस केवल इतिहास और परंपराओं का उत्सव नहीं बल्कि विकसित राजस्थान के संकल्प को दोहराने का अवसर है।

उन्होंने शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान स्किल पॉलिसी, युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना और युवा नीति 2025 युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों में नव चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

उन्होंने ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ की शुरुआत की।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में