हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा
हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है राजस्थान सरकार: मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, 23 जनवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है और देश-प्रदेश की तरक्की में युवाओं की निर्णायक भूमिका है।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार हर कदम पर राज्य के विद्यार्थियों व युवाओं के साथ खड़ी है और वे पूरी लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करें, नवाचार करें तथा योजनाओं का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार करें।”
शर्मा, बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर ‘कॉमर्स कॉलेज’ में सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं ‘मेगा पीटीएम’ को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए जयपुर में विदेशी भाषा संचार कौशल स्कूल खोलने की घोषणा भी की।
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार और स्वरोजगार के लिए अनेक तरह के प्रोत्साहन दे रही है।
उन्होंने कहा, “एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां प्रदान की गई हैं, विभिन्न संवर्गों के एक लाख 43 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन हैं और एक लाख सरकारी पदों की भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है।”
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर नई नीतियों, योजनाओं और नवाचारों पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। राज्य सरकार बालिकाओं के जन्म से लेकर उन्हें सम्मानजनक, सुरक्षित और आत्मनिर्भर जीवन देने के लिए हर कदम पर उनके साथ है।”
शर्मा ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में असाधारण क्षमता छिपी होती है, उसे पहचानिए और मेहनत, अनुशासन तथा मूल्यों के साथ आगे बढ़िए।
उन्होंने कहा कि माता-पिता और शिक्षक दुनिया की सबसे मजबूत टीम है, जो विद्यार्थी की जीत के लिए काम कर रही है।
शर्मा ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय युवाओं के सपनों पर कुठाराघात हुआ, प्रश्न पत्र लीक होते थे लेकिन भाजपा सरकार ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के सपनों को रौंदने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पराक्रम दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को पुष्प अर्पित कर नमन किया।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोधपुर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की।
शर्मा ने 3.34 लाख छात्राओं को 130 करोड़ रुपये की निःशुल्क साइकिलों के वितरण की योजना की भी शुरुआत की।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र


Facebook


