प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, सूची में 10 अफसरों का नाम शामिल, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, सूची में 10 अफसरों का नाम शामिल, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
जयपुर: राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से पांच अधिकारियों को पदस्थापन की प्रतीक्षा (एपीओ) में रखा गया है। कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।
इसके तहत आरएएस अधिकारी परशुराम धानका को भू प्रबंध अधिकारी टोंक, आनंदी लाल वैष्णव को जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त आयुक्त, राम खिलाड़ी मीणा को अतिरिक्त जिला कलक्टर दौसा व गोवर्धन लाल शर्मा को नागरिक सुरक्षा विभाग, जयपुर में उपनिदेशक पद पर तैनात किया गया है।
आदेश के तहत जहां छह आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है वहीं प्रतीक्षारत चार अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है। वहीं, पांच आरएएस अधिकारियों को प्रतीक्षारत रखा गया है जिनमें हनुमान राम चौधरी, मुकेश कुमार मूंड, सुरेश कुमार यादव, लोकेश कुमार मीणा और रामनिवास जाट शामिल हैं।

Facebook



