राजस्थान: जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स यूनियन ने छात्रा के आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग
राजस्थान: जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स यूनियन ने छात्रा के आत्महत्या मामले की न्यायिक जांच की मांग
जयपुर, 29 जुलाई (भाषा) राजस्थान के उदयपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले की समयबद्ध न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर ‘जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स यूनियन’ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले की रहने वाली श्वेता सिंह (24) उदयपुर स्थित ‘पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर’ में मृत पाई गई थी।
श्वेता बीडीएस अंतिम वर्ष की छात्रा थी और उसने ‘सुसाइड नोट’ में कॉलेज के कर्मचारियों पर कथित रूप से उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
यूनियन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहामी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस घटना को ‘संस्थागत उत्पीड़न, शैक्षणिक शोषण और व्यवस्थागत विफलता का क्रूर परिणाम’ करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि श्वेता ने दो साल तक मानसिक उत्पीड़न और अध्यापक (फेकल्टी मेंबर) नैनी जैन व भागवत सिंह की रिश्वत की मांगों का झेला।
नासिर ने यह भी आरोप लगाया कि श्वेता ने हस्तलिखित सुसाइड नोट में इनका (शिक्षकों का) नाम लिखा है।
उन्होंने कहा, “उसने (श्वेता) लिखा था कि संस्थान में कैसे पैसे न देने वाले छात्रों को फेल कर दिया जाता है, परीक्षा से वंचित कर दिया गया और अपमानित किया जाता है।”
नासिर ने आरोप लगाया कि छात्रा द्वारा आत्महत्या किए जाने के तीन दिन बाद आरोपी शिक्षकों के नाम का जिक्र किये बिना प्राथमिकी दर्ज की गई।
एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम को लेकर धमकाया गया और उनके अभिभावकों पर दबाव डाला गया।
नासिर ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक जांच कराने की मांग की।
भाषा पृथ्वी जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



