राजस्थान : जैसलमेर में व्यक्ति की हत्या, शव पानी की टंकी में मिला

राजस्थान : जैसलमेर में व्यक्ति की हत्या, शव पानी की टंकी में मिला

राजस्थान : जैसलमेर में व्यक्ति की हत्या, शव पानी की टंकी में मिला
Modified Date: July 4, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: July 4, 2025 8:33 pm IST

जैसलमेर, चार जुलाई (भाषा) राजस्थान में जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को खेत में बनी डिग्गी (पानी की टंकी) में फेंक दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान भजनलाल (35) के रूप में हुई है। वह चारपाई पर सो रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस ने कहा, ‘‘हमलावरों ने उसके सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शव को खेत में बनी पानी की टंकी में फेंक दिया गया। ’’

 ⁠

स्थानीय किसानों ने बृहस्पतिवार शाम टंकी में शव को तैरता हुआ देखा और तुरंत मोहनगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। नाचना के वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत


लेखक के बारे में