राजस्‍थान: जोधपुर में खुलेगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी

राजस्‍थान: जोधपुर में खुलेगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी

राजस्‍थान: जोधपुर में खुलेगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी
Modified Date: June 24, 2023 / 09:59 pm IST
Published Date: June 24, 2023 9:59 pm IST

जयपुर, 24 जून (भाषा) राजस्‍थान सरकार ने जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की है और इसके पहले चरण के काम के लिए 35 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान के अनुसार शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में है, इन क्षेत्रों के विस्तार के लिए राज्य सरकार निरंतर महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। इसी क्रम में जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूनिवर्सिटी के पहले चरण के काम के लिए 35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है और इस राशि के उपयोग के बाद अतिरिक्त बजट प्रावधान की भी सहमति दी गई है। यूनिवर्सिटी की स्थापना पर तीन चरणों में 499.86 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए घोषणा की थी।

एक अन्‍य फैसले के तहत गहलोत ने भरतपुर में नया होम्योपैथिक महाविद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। महाविद्यालय के संचालन के लिए 30 नए पदों के सृजन को मंजूरी भी दी गई।

बयान में कहा गया है कि इसी तरह सरकार ने 6250 दिव्यांगजनों को स्‍कूटी देने के लिए 54.33 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

सरकारी प्रवक्‍ता ने कहा क‍ि इस राशि से वर्ष 2023-24 के लिए पांच हजार और गत वर्ष वितरण में शेष 1250 स्कूटियों सहित कुल 6250 स्कूटियां खरीदी जायेंगी। ये स्कूटियां रेट्रोफिटेड होंगी, जिससे दिव्यांगां को बाद में अतिरिक्त खर्च वहन नहीं करना पड़ेगा।

भाषा पृथ्‍वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में