राजस्थान:गागरोन किले में सामूहिक चित्रकला कार्यक्रम में 51,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया
राजस्थान:गागरोन किले में सामूहिक चित्रकला कार्यक्रम में 51,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया
कोटा (राजस्थान), 10 दिसंबर (भाषा) झालावाड़ स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल गागरोन किले में बुधवार को एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब 51,000 से अधिक छात्रों ने एक साथ चित्रकारी की।
राज्य सरकार के ‘पंच गौरव कार्यक्रम’ के तहत आयोजित चित्रकारी कार्यक्रम का नाम ‘गागरोन किला चित्रकला महोत्सव’ रखा गया था। इसका उद्देश्य जिले और राज्य भर में विरासत के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
इस महोत्सव में बच्चों की कला प्रतिभा को दिखाया गया और साथ ही क़िले की सांस्कृतिक भव्यता को भी उजागर किया गया।
झालावाड़ जिले के कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने इस आयोजन को जिले के लिए एक अविस्मरणीय उपलब्धि बताया।
राठौड़ ने कहा, ‘गागरोन किला सदियों के इतिहास का साक्षी रहा है, लेकिन आज इसने रचनात्मकता के सागर को देखा। यह आयोजन मात्र एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि हमारे बच्चों की कल्पनाशीलता, हमारी विरासत के प्रति सम्मान है।”
भाषा
नोमान प्रशांत
प्रशांत

Facebook



