Gwalior News: ग्वालियर चम्बल में विकास की नई शुरुआत! केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश, जानिए कौन सी परियोजनाओं पर हुई चर्चा

Gwalior News: ग्वालियर चम्बल में विकास की नई शुरुआत! केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश, जानिए कौन सी परियोजनाओं पर हुई चर्चा

Gwalior News: ग्वालियर चम्बल में विकास की नई शुरुआत! केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश, जानिए कौन सी परियोजनाओं पर हुई चर्चा

Gwalior News/Image Source: IBC24

Modified Date: December 11, 2025 / 09:21 am IST
Published Date: December 11, 2025 9:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर चम्बल क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
  • समीक्षा बैठक में शामिल हुए सिंधिया
  • समयसीमा का पालन करने का निर्देश दिया

ग्वालियर/भोपाल: Gwalior News:  केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को ग्वालियर कलेक्ट्रेट में जिले एवं संभाग की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रभारी मंत्री, सामाजिक न्याय मंत्री, ऊर्जा मंत्री, जिला प्रशासन, सभी दलों के विधायक, जिला अध्यक्ष, नगर निगम महापौर, जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने ग्वालियर तथा चंबल संभाग में प्रगति पर चल रही योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से विस्तृत प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की। इस दौरान ग्वालियर में संचालित लगभग ₹10–12 हजार करोड़ की परियोजनाओं सहित अन्य प्रमुख कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

समयबद्धता और उच्च गुणवत्ता पर केंद्रीय मंत्री का दो-टूक निर्देश

Gwalior News:  सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक महत्व वाला शहर है, ऐसे में आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, परिवहन, जलापूर्ति और आधुनिकीकरण से संबंधित सभी कार्य शीघ्र और सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरे होने चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।

 ⁠

बैठक में इन प्रमुख परियोजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

ग्वालियर एलीवेटेड रोड – फेज़ 1 और फेज़ 2: फेज़-1 के कार्य में स्वर्णरेखा नाला में पानी भराव के कारण क्रेन संचालन एवं गर्डर लॉन्चिंग में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे कार्य की गति प्रभावित हुई है। इस पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने निर्देश दिए कि सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन करते हुए निर्माण कार्य जारी रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त निर्माण मशीनरी लगाई जाए, ताकि कार्य में और कोई देरी न हो। बैठक में जिला प्रशासन ने अवगत कराया कि फेज़-2 का निर्माण कार्य नवंबर 2027 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट: सिंधिया के कहा कि वे परियोजना की प्रगति की मॉनिटरिंग दिल्ली से हर सप्ताह की आधार पर की जा रही है। वे स्वयं प्रत्येक कार्य का निरीक्षण लाइव फ़ोटो और डैशबोर्ड के माध्यम से कर रहे हैं, ताकि रेलवे स्टेशन परियोजना में किसी भी प्रकार की देरी न होने पाए। आगरा–ग्वालियर ग्रीनफ़ील्ड एक्सप्रेसवे: परियोजना से ग्वालियर–आगरा की दूरी लगभग 35 किमी कम होगी और यात्रा 40–45 मिनट में पूरी हो सकेगी। भूमि अधिग्रहण के लिए आवश्यक ₹238 करोड़ में से ₹117 करोड़ (50%) का भुगतान हो चुका है। सिंधिया ने इसे औद्योगिक-वाणिज्यिक विकास के लिए “गेम-चेंजर” बताते हुए कहा कि वे विलंब दूर करने हेतु उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार से बातचीत करेंगे, ताकि कार्य शीघ्र शुरू हो सके।

ग्वालियर पानी की योजनाएँ (वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन): वॉर्डों और ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र को कवर करने वाली नई जल वितरण योजना के लिए ₹1,950 करोड़ की डीपीआर तैयार की जा रही है, जिसमें ₹950 करोड़ की वार्ड 61 से 66 एवं छह वॉर्डों हेतु और ₹1,000 करोड़ वॉर्ड 1 से 60 तक के लिए प्रस्तावित हैं। वार्ड 61 से 66 का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। वार्ड 1 से 60 कीडीपीआर टेक्निकल स्वीकृति के लिए भोपाल अगले हफ्ते तक भेजी जाएगी। जहाँ मुख्यमंत्री से आवश्यक सहायता राशि का आग्रह किया जाएगा। सिंधिया ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मिलकर मुख्यमंत्री से इस परियोजना एवं सड़क और सीवर के लिए समर्थन मांगेंगे, ताकि शहर को इसका शीघ्र लाभ मिल सके। चबल से रॉ वाटर राइज़िंग मेन की वर्तमान परियोजना (460 करोड़) में देवरी का संम्पवेल लगभग 100% और पाइपलाइन (42 किमी) का कार्य करीब 3% हुआ है।

ग्वालियर वेस्टर्न बायपास: ₹1347 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए लैंड एक्विजिशन का काम जारी है और जनवरी के माह में कार्य शुरू हो जाना चाहिए।

मल्टी-लेवल पार्किंग – महाराज बाड़ा (MLCP): बेसमेंट के तीसरे फ़्लोर में पानी के संग्रहण की समस्या के हल के लिए विशेषज्ञ इंजीनियरिंग टीम को लाकर हल निकालने की ज़रूरत बताई गई, जिसकी योजना अगले दो-तीन हफ्तों में बनेगी। सिंधिया ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि पहले जल निकासी की समस्या निदान किया जाए। उसके बाद ही आगे प्रॉजेक्ट शुरू करने की योजना पर काम हो।

जल्द जनता को समर्पित होगा भिंड रोड पर बना प्रवेश द्वार: ग्वालियर शहर के चार विशाल प्रवेश द्वारों में से तीन तानसेन द्वार, जयविलास द्वार और सहस्त्रभाऊ मंदिर द्वार पूर्ण कर जनता को समर्पित किए जा चुके हैं। शेष भिंड रोड स्थित ग्वालियर किला द्वार का अधिकांश कार्य 20 दिसम्बर तक पूर्ण हो कर इसे भी शीघ्र पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा।

सरकारी प्रेस बिल्डिंग, बाड़ा: यह इंडस्ट्रियल म्यूजियम 20 दिसंबर तक पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा, जिसके बाद पूरा बाड़ा (विक्टोरिया मार्केट, टाउन हॉल, पुराना केडी बैंक, गवर्नमेंट प्रेस, प्लेनेटेरियम म्यूजियम, GPO डाक विभाग के साथ एरिया) सुंदर और संपूर्ण हो जाएगा।

1000-बेड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल–JAH अंडरब्रिज: यह परियोजना 30 अप्रैल 2027 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

अंबेडकर स्मारक, 84 (जोरासी): फ़ेज़-1 (8 करोड़) पूर्ण हो चुका है। फ़ेज़-2 (12 करोड़) का टेंडर हो चुका है और यह स्मारक जून 2027 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।

सड़कों की जर्जर स्थिति: कुल 359 सड़कों में से 163 सड़कें अभी भी लाल श्रेणी में हैं। पीली श्रेणी की सड़कें 63 से घटकर 25 हो गई हैं, और हरी श्रेणी की सड़कें 125 से बढ़कर 171 हो गई हैं। लाल श्रेणी की सड़कों के लिए ₹170 करोड़ की राशि की ज़रूरत है, जिसके लिए एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा।

ISBT: बस ऑपरेटरों द्वारा अतिरिक्त भाड़ा वसूले जाने से यात्रियों को हो रही परेशानी पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मुद्दे के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और जल्द ही एक व्यावहारिक रास्ता निकाला जाएगा।

विकास कागज़ पर नहीं रहे, जन-जन तक पहुँचे: सिंधिया

Gwalior News:  उल्लेखनीय है कि सिंधिया इन विकास कार्यों पर समय-समय पर समीक्षा बैठकों के माध्यम से निरंतर निगरानी रखते हुए उनकी गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करते रहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकास का वास्तविक उद्देश्य जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने जनभागीदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को प्रशासन की कार्यप्रणाली का मूल तत्व बताया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ग्वालियर के विकास की प्रगति की बात कही। उन्होंने कहा कि वे सब साथ मिलकर काम करेंगे ताकि ग्वालियर को न केवल मध्य प्रदेश के, बल्कि राष्ट्र के मानचित्र में स्थापित किया जा सके।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।