राजस्थान: आईसीयू में चूहों ने लकवाग्रस्त महिला की पलक कुतरी, ओम बिरला ने महिला से मुलाकात की

राजस्थान: आईसीयू में चूहों ने लकवाग्रस्त महिला की पलक कुतरी, ओम बिरला ने महिला से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 12:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

कोटा (राजस्थान), 18 मई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज करा रही उस लकवाग्रस्त महिला से मुलाकात की, जिसकी पलक को आईसीयू में चूहों ने एक दिन पहले कुतर दिया था।

रूपवती (30) का पिछले 45 दिन से कोटा के महाराजा भीम सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए चिकित्सकों की तीन-सदस्यीय समिति बनाई है।

बूंदी से सांसद बिरला ने महिला के पति से बातचीत की और इस घटना पर गंभीर चिंता जताई।

उन्होंने दौरे के बाद कहा, ‘‘रूपमति के साथ हुई घटना दुखद एवं पीड़ादायक है और यह चिंता की बात है कि इतने बड़े अस्पताल के आईसीयू में चूहे घुस गए और मरीज को कुतर दिया।’’

बिरला ने कहा कि अस्पताल में कई जगहों पर गंदगी और कचरे के ढेर थे। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल का दौरा करना चाहिए और मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं एवं सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित करना चाहिए।

भाषा सिम्मी सुरेश

सुरेश