राजसथान : एसीबी ने रिश्वत मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

राजसथान : एसीबी ने रिश्वत मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

राजसथान : एसीबी ने रिश्वत मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: October 23, 2020 12:43 pm IST

जयपुर,23 अक्तूबर (भाषा) राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) कार्यरत अमीन बजरंग लाल मेहरा व कथित दलाल राम सिंह व बद्री सिंह को कथित रूप से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो महानिदेशक बी.एल. सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी कि उसके आवासीय भूखंड का पट्टा जारी करवाने की एवज में जेडीए जोन कार्यालय चित्रकूट में कार्यरत अमीन बजरंग लाल, विकास समिति के सदस्य राम सिंह व बद्री सिंह 10 हजार रुपये की रिश्वत की राशि की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कथित दलाल यह भी कह रहे थे कि हम विकास समिति के सभी 45 भूखंडों के पट्टे जेडीए से जारी करवा देंगे जिसमें प्रति पट्टा 10 हजार रुपये रिश्वत की राशि जीडीए में देनी पड़ेगी जो सभी भूखंड धारी दे रहे हैं।

 ⁠

ब्यूरो जयपुर देहात की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवा कर शुक्रवार को जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे जांच की जाएगी।

भाषा पृथ्वी कुंज धीरज

धीरज


लेखक के बारे में