राज्यसभा में पासवान, अहमद पटेल सहित विभिन्न दिवंगत वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को दी गयी श्रद्धांजलि

राज्यसभा में पासवान, अहमद पटेल सहित विभिन्न दिवंगत वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को दी गयी श्रद्धांजलि

राज्यसभा में पासवान, अहमद पटेल सहित विभिन्न दिवंगत वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों को दी गयी श्रद्धांजलि
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: January 29, 2021 1:03 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) राज्यसभा में शुक्रवार को केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं कांग्रेस नेता अहमद पटेल सहित तीन वर्तमान सदस्यों, जसवंत सिंह एवं मोतीलाल वोरा सहित 11 पूर्व सदस्यों और प्रख्यात पार्श्च गायक एस पी बालासुब्रह्मण्य को श्रद्धांजलि दी गयी।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के तीन वर्तमान सदस्यों पासवान, पटेल और अभय भारद्वाज का गत दिनों निधन होने की जानकारी देते हुए उन्हें पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने सदन के दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों जसवंत सिंह, सैयदा अनवर तैमूर, रशीद मसूद, केशुभाई पटेल, भागीरथी मांजी, कैलाश नारायण सारंग, मोतीलाल वोरा, माधव सिंह सोलंकी, कमल मोरारका, बी एस ज्ञानदेशिकन और रामजी लाल को श्रद्धांजलि दी।

 ⁠

नायडू ने इन दिवंगत वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों के सदन में दिये गये योगदान का विशेष रूप से उल्लेख किया। इसके बाद सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर इन दिवंगत वर्तमान एवं पूर्व सदस्यों के सम्मान में कुछ पलों का मौन रखा।

उन्होंने प्रख्यात प्रख्यात पार्श्च गायक एस पी बालासुब्रह्मण्य को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके गानों की बहुत लोकप्रियता थी।

सभापति ने कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल जबेर अल सबाह तथा बहरीन के प्रधानमंत्री शहजादा खलीफा बिन सलमान अल खलीफा के निधन पर भी उन्हें पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने नौ जनवरी को जावा हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले श्रीविजया फ्लाइट के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इसमें सवार 62 यात्रियों की जान जाने पर उन्हें पूरे सदन की तरफ से श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर आर्थिक समीक्षा की प्रति रखी।

बाद में नायडू ने बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। सदन की अगली बैठक सोमवार को लोकसभा में आम बजट पेश करने के एक घंटे बाद होगी।

भाषा

माधव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में