राज्यसभा चुनाव: एलडीएफ के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

राज्यसभा चुनाव: एलडीएफ के दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

  •  
  • Publish Date - March 18, 2022 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ वाम मोर्चे एलडीएफ के दो उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किए।

एलडीएफ ने माकपा की राज्य समिति के सदस्य ए ए रहीम और भाकपा के पी संतोष कुमार को उम्मीदवार बनाया है। विधानसभा में एलडीएफ के सदस्यों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा की दोनों सीटें यह मोर्चा आसानी से जीत सकता है।

विपक्षी कांग्रेस ने तीसरी राज्यसभा सीट के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

एलडीएफ के दोनों उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कई अन्य मंत्रियों और नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया।

केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, माकपा नेता के. सोमप्रसाद और लोकतांत्रिक जनता दल के एमवी श्रेयांस कुमार का कार्यकाल दो अप्रैल को पूरा हो रहा है। इस कारण ये तीनों सीटें रिक्त हुई हैं।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश