अयोध्या मामले में मध्यस्थ बनने पर श्री श्री रविशंकर ने कहा- यह देश के लिए अच्छा होगा, ओवैसी ने नियुक्ति पर उठाए सवाल
अयोध्या मामले में मध्यस्थ बनने पर श्री श्री रविशंकर ने कहा- यह देश के लिए अच्छा होगा, ओवैसी ने नियुक्ति पर उठाए सवाल
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या मामले का मध्यस्थता के जरिए हल निकालने के लिए शुक्रवार को मध्यस्थता पैनल की घोषणा कर दी है।जिसमें जस्टिस एफ. एम. कलीफुल्ला की अगुवाई में श्री श्री रविशंकर और श्रीराम पांचू को मध्यस्थता पैनल में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि मध्यस्थता की पूरी कार्यवाही रिकार्ड की जाएगी।और देश का कोई भी मीडिया इसकी रिपोर्टिंग नहीं कर सकेगा।
Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute case: Supreme Court says mediation proceedings should be held on-camera. Mediation process will be held in Faizabad. It will be headed by Justice FM Kaliifullah and also comprise Sri Sri Ravi Shankar and senior advocate Sriram Panchu. pic.twitter.com/6gx9FSogG2
— ANI (@ANI) March 8, 2019
मध्यस्थता पैनल में श्री श्री रविशंकर का नाम आने से उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने भी ये बात अभी अभी सुनी की मध्यस्थता कमेटी में उन्हें शामिल किया गया है। रविशंकर ने यह भी कहा कि अयोध्या विवाद के हल के लिए जो रास्ता अपनाया जा रहा है वो बहुत सही है।ये फैसला हमारे देश के लिए अच्छा होगा, मध्यस्थता ही एकमात्र रास्ता है जिससे किसी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।
Sri Sri Ravishankar on being appointed in Ayodhya mediation panel by Supreme Court: I just heard of this news, I think this will be good for the country, mediation is the only way pic.twitter.com/aj2mQAKE4i
— ANI (@ANI) March 8, 2019
वहीं अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आयोध्या मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि श्री श्री रविशंकर जिन्हें मध्यस्थ नियुक्त किया गया है, ने पहले कहा था कि ‘अगर अयोध्या में मुसलमान अपना दावा नहीं छोड़ते हैं, तो भारत सीरिया बन जाएगा।’इसलिए मुझे नहीं लगता की कोई फैसला निष्पक्ष होगा। बेहतर होता अगर सुप्रीम कोर्ट श्री श्री रविशंकर की जगह किसी तटस्थ व्यक्ति को नियुक्त करती।
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi on SC order in Ayodhya case: Sri Sri Ravi Shankar who has been appointed a mediator had earlier made a statement ‘if muslims don’t give up their claim on Ayodhya,India will become Syria.’ It would’ve been better if SC had appointed a neutral person. pic.twitter.com/PthrJvYYdY
— ANI (@ANI) March 8, 2019
वहीं केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी इस विषय में अपनी राय दी है उन्होंने कहां है मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती। मैं अदालत द्वारा नामित मध्यस्थों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन एक हिंदू के रूप में, मुझे लगता है, एक मंदिर बनाना चाहिए जहां भगवान राम का जन्म हुआ था।
Union Minister Uma Bharti: I don’t want to comment on the Supreme Court order. I don’t want to comment on the mediators named by the court. But as a Hindu, I think, a temple should be made where Lord Ram was born. pic.twitter.com/8k9PhZDjwm
— ANI (@ANI) March 8, 2019

Facebook



