राम मंदिर न्यास के सदस्य ने अयोध्या में राज्य भवन बनाने का सुझाव दिया |

राम मंदिर न्यास के सदस्य ने अयोध्या में राज्य भवन बनाने का सुझाव दिया

राम मंदिर न्यास के सदस्य ने अयोध्या में राज्य भवन बनाने का सुझाव दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 28, 2022/1:00 am IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) राम मंदिर न्यास के सदस्य स्वामी विश्वप्रसन्न तीर्थ ने सोमवार को अयोध्या में सभी राज्यों के भवन स्थापित करने और लगभग एक हज़ार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर उस पर रामायण के सजीव प्रसारण करने का सुझाव दिया।

पेजावर मठ से जुड़े तीर्थ ने कहा कि राम मंदिर के पास इन सुविधाओं के होने से आने वाले भक्तों को ‘राम दर्शन’ के साथ-साथ ”भारत दर्शन” भी होंगे।

उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ”उन्होंने अयोध्या के आसपास भूमि के एक बड़े हिस्से (लगभग एक हज़ार एकड़) का अधिग्रहण करके ‘सजीव रामायण’ चलाने का सुझाव दिया है, जहां तीर्थयात्री भगवान राम से जुड़ी सभी घटनाओं को देख सकते हैं।”

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राम मंदिर के बाहरी घेरे में राज्यों के भवन होने चाहिए जो उनकी अनूठी संस्कृतियों का प्रदर्शन करते हों।

भाषा फाल्गुनी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers