रामबाग मुठभेड़: डीजीपी ने ‘हत्यारों’ को निर्दोष करार दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

रामबाग मुठभेड़: डीजीपी ने ‘हत्यारों’ को निर्दोष करार दिए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

  •  
  • Publish Date - November 26, 2021 / 01:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

जम्मू, 25 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में रामबाग मुठभेड़ पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा संदेह जताने के बाद राज्य पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग तीनों आतंकवादियों को निर्दोष बता रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मारे गए तीनों आतंकवादी एक पुलिस उप निरीक्षक, स्कूल प्रधानाध्यापक, शिक्षक और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल थे।

इससे पहले आज पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें बुधवार को श्रीनगर के रामबाग इलाके में हुई मुठभेड़ की प्रामाणिकता पर संदेह है।

भाषा यश वैभव

वैभव